Sunday , December 22 2024 6:08 PM
Home / Business & Tech / मुकेश अंबानी कर देंगे सबको पीछे! Jio ने मिलाया फ्रांस की कंपनी से हाथ, इन लोगों को होगा फायदा

मुकेश अंबानी कर देंगे सबको पीछे! Jio ने मिलाया फ्रांस की कंपनी से हाथ, इन लोगों को होगा फायदा

जियो ने फ्रांस की कंपनी Verimatrix के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी का उद्देश्य यूजर्स की सिक्योरिटी को बेहतर बनाना है। Verimatrix साइबर सिक्योरिटी पर काम करती है और जियो इसका उपयोग प्रीमियम वीडियो कंटेंट की सुरक्षा और डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए करेगा।
Jio ने हाल ही में फ्रांस की कंपनी Verimatrix के साथ पार्टनरशिप की है। इस एग्रीमेंट में कई फैसले लिए गए हैं जो यूजर्स की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने में मदद करने वाले हैं। आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देंगे। दरअसल Verimatrix साइबर सिक्योरिटी पर काम करने वाली एक कंपनी है और जियो इस कंपनी की मदद से प्रीमियम वीडियो की सिक्योरिटी और डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा। इसमें ये टीवी प्लेटफॉर्म को भी आपस में कनेक्ट करेगा। जियो ने ये फैसला कंटेंट प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए लिया है।
Verimatrix ने इसको लेकर कहा, ‘जियो ने अपने DVB, IPTV, OTT और मस्टी-DRM के लिए वीडियो कंटेंट की सिक्योरिटी को ध्यान में रखा गया है। जियो की तरफ से अपने वीडियो प्लेटफॉर्म का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में कंपनी अपनी साइबर सिक्योरिटी को लेकर काफी सतर्क है।’ जियो की तरफ से कहा गया, ‘हमें Verimatrix के साथ पार्टनरशिप करते हुए खुशी हो रही है। कंपनी की तरफ से हमारे डेटा और वीडियो की सुरक्षा की जाएगी।’
Kiran Thomas ने कहा, ‘हमारे बढ़ते बिजनेस को ध्यान में रखते हुए कंटेंट सिक्योरिटी भी बढ़ा मुद्दा है। ब्रॉडकास्टिंग राइट से ग्लोबल सपोर्टिंग इवेंट्स तक में हमारे पास मल्टी स्क्रीन पार्टनर है। हमें इस दौरान ध्यान रखना होता है कि सारा कंटेंट सुरक्षित हो। ऐसा नहीं होने की स्थिति में यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो सकता है। यही वजह है कि हमें किसी अच्छे पार्टनर की तलाश थी जो इसे पूरी तरह ध्यान रखे।’
Verimatrix ने कहा कि वह सिक्योरिटी सुनिश्चित करने की दिशा में पूरा काम करेगा। इसमें प्रीमियन वीडियो कंटेंट को भी बेहतर बनाने में काम किया जाएगा। यही वजह है कि हम अपना कंटेंट बेहतर करने के लिए सिक्योरिटी का भी सहारा ले रहे हैं। ये काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।