
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि ‘मुन्नाभाई’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी की स्क्रिप्ट तैयार है। इसमें वह ‘सर्किट’ की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘इरादा’ को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरशद ने कहा, “राजकुमार हिरानी ने मुझसे बात की और उन्होंने कहानी के बारे में बताया और यह शानदार है। इसकी कहानी आज के समय में प्रासंगिक है।”
फिल्म के शूटिंग शेड्यूल के बारे में उन्होंने कहा, “जैसे ही बायोपिक पूरी होगी, हम 2018 में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।”
फिल्म के बारे में 48 साल के अभिनेता ने कहा, “आप जल्द ही सामाजिक मुद्दों के साथ कुछ मासूम बेवकूफों को देखेंगे। वे हमें ऐसी दुनिया दिखाएंगे, जो हम देखना चाहते हैं। फिल्म बहुत प्यारी है।”
कॉमेडी भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा, “कॉमेडी दुनिया में सबसे बेहतर है। हमारे जीवन में कई मुद्दे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें हंसते रहना चाहिए।”
अरशद वारसी फिलहाल अपर्णा सिंह द्वारा निर्देशित ‘इरादा’ की रिलीज के इंतजार में हैं। इसमें नसीरुद्दीन शाह और दिव्या दत्ता भी हैं। फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website