
वॉशिंगटन: अमरीका में रह रहे एक मुस्लिम परिवार को नस्लीय भेदभाव के चलते अपने देश पाकिस्तान वापिस लौटना पड़ा। दरअसल अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना में रह रही फैमिली के 7 साल के बच्चे को मुस्लिम होने के कारण उसके साथी छात्रों ने स्कूल बस में जमकर पीटा।
इस घटना से बच्चे के माता-पिता के मन में काफी डर बैठ गया और वे वापिस अपने देश लौट गए । उन्होंने 8 नवंबर तक अमरीका नहीं लौटने का फैसला लिया हैं।बता दें 8 नंवबर को अमरीका में राष्टपति चुनाव है। उनका लौटना रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की हार-जीत पर निर्भर करेगा।
लड़के के पिता जिशान-उल-हसन उस्मानी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा है कि अमरीका में ट्रंप का स्वागत है लेकिन उनके बयानों के कारण अमरीका में रह रहे मुस्लिमों को एेसे अत्याचार छेलने पड़ रहे है। बता दें कि अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने अमरीका में मुस्लिमों के प्रवेश पर बैन लगाने की बात कही थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website