Friday , December 13 2024 9:21 PM
Home / News / मेरे पिता अब कष्ट मुक्त :लैला अली

मेरे पिता अब कष्ट मुक्त :लैला अली

Laila-Ali-says-My-father-is-not-suffering-anymoreन्यूयार्क। विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज मुहम्मद अली की बेटी लैला अली ने कहा कि उनके पिता कष्ट से मुक्त हो गए। उन्होनें कहा कि उन्हें अपने महान पिता की कमी हमेशा खलेगी, लेकिन दुख की इस घड़ी में अकेला नहीं महसूस कर रही हैं। क्योंकि इस दुख में पूरी दुनिया दुखी है।लंबे समय तक पार्किन्सन बीमारी से जूझने के बाद मोहम्मद अली का शुक्रवार को 74 बरस की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी लैला ने एनबीसी के ‘टुडे’ शो पर आज कहा कि उनके पिता को अब ‘कष्ट नहीं झेलना पड़ रहा’।
लैला ने कहा कि वह अली को ‘प्यार करने वाले पिता’ के रूप में याद रखेंगी जिन्होंने हमेशा अपने बच्चों को सबसे आगे रखा। लैला ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को उनके नाना के निधन के बारे में सोमवार सुबह ही बताया।