Thursday , December 12 2024 2:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / डरावनी है मेरी आवाज: अमिताभ

डरावनी है मेरी आवाज: अमिताभ

maxresdefaultअमिताभ कहते हैं कि ‘तीन’ में गाने के लिए पहले उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया था।
मुंबई. अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैं खुद को सिंगर नहीं मानता। मेरी आवाज काफी डरावनी है। सभी के सामने गाने में मैं थोड़ा शर्माता हूं।” ये बात उन्होंने मुंबई में अपनी फिल्म ‘तीन’ (Te3n) के म्यूजिक रिलीज के मौके पर कही। अमिताभ ने ये भी बताया कि फिल्म की टीम ने उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया था। अमिताभ में इस मूवी में एक गाना ‘क्यों रे’ भी गाया है। ‘तीन’ 10 जून को रिलीज होगी।

प्रोग्राम में बच्चन ने इन्हें किया मिस…
– ‘तीन’ में अमिताभ के साथ विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।
– विद्या फिल्म में एक पुलिस अफसर और नवाजुद्दीन एक प्रीस्ट के रोल में हैं।
– अमिताभ ने कहा कि इस मौके पर वे अपनी पोती नव्या नवेली, पत्नी जया, विद्या और नवाजुद्दीन को काफी मिस कर रहे हैं।
अमिताभ ने कहा, “मुझे अपनी आवाज काफी डरावनी लगती है।

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मैं कोई सिंगर नहीं हूं।”
– “ऐसा तब ज्यादा होता है, जब क्लिंटन सेरेजो (तीन के म्यूजिक डायरेक्टर) जैसे जानकार लोग आपके साथ हों।”
– “क्लिंटन चाहते थे कि मैं पूरे दिल से गाना गाऊं।”
‘जब तक सहज महसूस नहीं करता, स्टूडियो नहीं जाता’
– ‘तीन’ के इस प्रमोशनल इवेंट में अमिताभ ने कहा, “पब्लिकली गाना गाने में मैं थोड़ा शर्माता हूं।”
– उन्होंने ये भी कहा, “रिकॉर्डिंग स्टूडियो तभी जाता हूं, जब थोड़ा फैमिलियर महसूस करने लगता हूं।”
– “जब मैं दिवंगत आदेश श्रीवास्तव के स्टूडियो जाता था तो पहले चुपचाप रिकॉर्डिस्ट के पास बैठा रहता था।”
क्लिंटन ने पहले कर दिया था रिजेक्ट
– अमिताभ ने बताया, “क्लिंटन ने पहले मुझे गाने के लिए रिजेक्ट कर दिया था।”
– “कुछ म्यूजिशियन दोस्तों की मदद से मैंने बिना तैयारी के ही रिकॉर्ड किया।”
– “इसके बाद डायरेक्टर (रिभु दासगुप्ता) से कुछ धुनें भेजने को कहा। दोबारा रिकॉर्डिंग कर उन्हें सुनाया।

इस आवाज ने तो कहर बरपा दिया।”
– “वे बोले कि आपने बहुत खराब गाया है। फिर से करना पड़ेगा।”
– “रिभु ने कहा कि रिकॉर्डिंग के वक्त वे क्लिंटन को भेज देंगे।”
– “मैंने रिभु से कहा कि उन्हें मत भेजिए, मैं अब कुछ और नहीं कर पाऊंगा।”
– “हालांकि, मैंने प्रेशर पर जीत हासिल की और क्लिंटन स्टूडियो आए।”
‘रिभु चाहते थे कि मैं गाना गाऊं’
– बच्चन के मुताबिक, “मुझे लगा था कि गाना काफी कठिन होगा। लेकिन क्लिंटन बोले कि आप चिंता नहीं कीजिए। मुझे गाकर अच्छा फील भी हुआ।”
– “क्लिंटन ने मुझे मशीन वर्जन सुनाकर पूछा- कैसा लगा। मैंने कहा- बहुत बेसुरा गाया।”
– बच्चन ये भी कहते हैं, “ये गवाने का आइडिया रिभु का ही था।”
– “जैसे ही मुझे अमिताभ भट्टाचार्य ने धुन और गाने के बोल सुनाए, मुझे लगा कि करना चाहिए।”
– मि. नटवरलाल में गाए गाने पर बच्चन ने कहा, “मेरे पास आओ…वाला गाना मैंने बच्चों के लिए गाया था। महबूब स्टूडियो में इसे रिकॉर्ड किया गया था।”
– “तब से लेकर आज तक काफी वक्त बदल चुका है। तब 200 म्यूजिशियन्स आपके चारों तरफ बैठकर कंपोज किया करते थे।”
‘कोलकाता को लेकर हो जाता हूं भावुक’
– अमिताभ कहते हैं, “कोलकाता को लेकर नॉस्टेल्जिक हो जाता हूं। मैंने वहां आठ साल काम किया है।”
– “रिभु ने मुझसे कहा कि उनकी फिल्म में जिस कोलकाता को दिखाया जाएगा, उसे पहले नहीं दिखाया गया।”
– “शूटिंग के दौरान उन 2-3 जगहों पर गया, जहां पहले कभी जाता था।”
– इससे पहले अमिताभ कोलकाता में ‘दो अनजाने’ (1976), रितुपर्णो घोष की ‘द लास्ट लियर’ और 2015 में ‘पीकू’ की शूटिंग कर चुके हैं।
क्या है ‘तीन’ का प्लॉट?
– ‘तीन’ पुलिस अफसर विद्या बालन, एक पुजारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बदला लेने वाले शख्स अमिताभ बच्चन की कहानी है।
– ये तीनों लोग 8 साल पुराने किडनैपिंग के अनसुलझे केस की जांच करते हैं।
– अमिताभ फिल्म में एंग्लो-बंगाली जॉन बिस्वास की भूमिका में हैं, जो एक बूढ़ा और कमजोर शख्स है।