Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बवाल के बाद नदाव लैपिड का यू-टर्न, मांगी माफी, पर विवेक अग्निहोत्री ने कस दिया तंज

बवाल के बाद नदाव लैपिड का यू-टर्न, मांगी माफी, पर विवेक अग्निहोत्री ने कस दिया तंज

इजरायली फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को वल्गर बताया था। इसके बाद खूब हंगामा मचा। अब नदाव ने माफी मांग ली है। उनका कहना है कि वो किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री ने नदाव की माफी को स्वीकार नहीं किया है।
इजरायली फिल्ममेकर और IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वो किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। वो पूरी तरह से माफी मांगना चाहते हैं। दूसरी तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लैपिड की माफी पर रिएक्शन देते हुए कहा कि नदाव इस देश के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। अगर माफी दिल से नहीं आती है तो ये माफी नहीं है।
नदाव लैपिड ने अब मांगी माफी
नदाव लैपिड (Nadav Lapid Apologies) ने सीएनएन-न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी की इंसल्ट नहीं करना चाहता था। मेरा मकसद कभी भी लोगों या उनके रिलेटिव का अपमान करना नहीं था, जो पीड़ित हैं। मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं।’