Thursday , January 29 2026 10:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप और उदय चोपड़ा से अफेयर की खबरों से नाराज हैं नर्गिस फाखरी

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप और उदय चोपड़ा से अफेयर की खबरों से नाराज हैं नर्गिस फाखरी


लंबे समय के बाद नर्गिस फाखरी हॉरर मूवी ‘अमावस’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन शेड्यूल को कैंसल कर दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि नर्गिस फाखरी उदय चोपड़ा से अफेयर की खबरें आने से नाराज हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनका हॉलीवुड एक्टर मैट अलोन्जो (Matt Alonzo) से ब्रेकअप हो गया है।
बता दें कि नर्गिस फखरी ‘रॉकस्टार’ से फेमस हुई थीं, जिसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर थे। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। इसके बाद लंबे समय तक नर्गिस फखरी सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं, पर समय-समय पर वह चर्चा में आती रहीं।
‘अमावस’ पहले 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई वजहों से इसकी रिलीज में देर होती चली गई। जानकारी के मुताबिक अब यह 8 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में नर्गिस के अलावा सचिन जोशी, विवान भटेना और मोना सिंह हैं। कहा जा रहा है कि इसकी रिलीज में हो रही देरी से नर्गिस नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का प्रमोशन करना बहुत ही खराब एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की टीम की प्लानिंग सही नहीं रही है।
नर्गिस फखरी ने कहा कि उन्हें फिल्म की रिलीज के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया और न ही प्रमोशनल प्लान और एक्टिविटीज की जानकारी दी गई। लेकिन कहा यह जा रहा है कि वह सबसे ज्यादा उदय चोपड़ा से अपने अफेयर की खबरों से नाराज हैं।