एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। लेकिन ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की भी चर्चा होने लगी थी। कहा जाने लगा था कि नरगिस और रणबीर कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिर बाद में एक्ट्रेस का नाम शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा। यह तक कहा गया कि वह शाहिद कपूर के अपार्टमेंट में रहने लगी हैं। नरगिस फाखरी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में रणबीर और शाहिद के साथ लिंक-अप पर खुलकर बात की, और बताया कि सच क्या है।
मालूम हो कि Shahid Kapoor के साथ Nargis Fakhri के लिंक-अप की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब वह एक्टर के साथ फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के गाने ‘धतिंग नाच’ में नजर आई थीं। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में नरगिस फाखरी ने अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने बताया कि डेटिंग की खबरों ने उन्हें पागल कर दिया था।
लिंक-अप की खबरों पर नरगिस- दिमाग फटने लगता था – नरगिस फाखरी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लगभग हर किसी के साथ उनका नाम जोड़ा गया। लिंक-अप की जो खबरें आती थीं, उन्हें पढ़कर या सुनकर दिमाग फटने लगता था। नरगिस ने बताया कि उन्होंने अपने बारे में ऐसी खबरें भी पढ़ीं, जिनमें कहा गया कि वह शाहिद के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं, और उनकीं मां मिलने इंडिया आईं। एक्ट्रेस के मुताबिक, सच यह था कि उनकी मां कभी इंडिया आई ही नहीं हैं। लोग भी नरगिस को उनकी मां को लेकर मैसेज करने लगे थे
Home / Entertainment / Bollywood / नरगिस फाखरी ने रणबीर और शाहिद कपूर संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिमाग फटने लगता था