वाशिंगटन : नासा के क्यूरियोसिटी मंगल अंतरिक्षयान की एक मोटर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके बाद मिशन के वैज्ञानिकों ने चालन या इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है। साथ ही समस्या का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह मोटर इसके खुदाई उपकरण को घुमाती है।
क्यूरियोसिटी नमूना इकट्ठा करने के लिए वर्ष 2016 में की जा रही 7वीं खुदाई के तहत निचले माउंट शार्प में एक स्थान पर है। दल ने पाया कि क्यूरियोसिटी ने खुदाई के लिए दिए गए कमांड को स्वीकार नहीं किया। अंतरिक्षयान की इस मोटर में शुरआती चरण की एक खामी का पता लगाया गया है।
अमरीका स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लैबरॉटरी (जे.पी.एल.) में क्यूरियोसिटी के उप परियोजना प्रबंधक स्टीव ली ने बताया, ‘‘खुदाई के लिए कमांड देने की प्रणाली को ठीक से समझने के लिए कई तरह के नैदानिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वे मंगल पर प्रयोग करने से पहले पृथ्वी पर जांच कर रहे हैं।’’