
हर तरफ कान फिल्म फेस्टिवल की चर्चा है। दुनियाभर से सेलेब्स इवेंट में पहुंच रहे हैं। इसी बीच, रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह भी वहां पहुंच चुके हैं और रत्ना का स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे कि वो कई हीरोइनों पर भारी पड़ रही हैं। रत्ना ने डिजाइनर साड़ी को छोड़कर खुद की साड़ी पहनी है।
रत्ना पाठक शाह, नसीरुद्दीन शाह और प्रतीक बब्बर स्टारर फिल्म ‘मंथन’ को इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। फिल्म को क्लासिक्स सेक्शन से स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था और मेकर्स के साथ-साथ फिल्म की स्टारकास्ट को भी इसके लिए इनवाइट किया गया था। जहां नसीरुद्दीन और प्रतीक अपने-अपने कपड़ों में डैपर लग रहे थे, वहीं रत्ना पाठक शाह ने अपनी अनोखी साड़ी और कस्टम मेड ब्लाउज से महफिल लूट ली। रत्ना को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने सारी यंग एक्ट्रेसेस की छुट्टी कर दी हो। उन्होंने साड़ी में कान में एंट्री की तो, भारतीय लोग इसे अपने लिए गर्व का पल मान रहे हैं क्योंकि रत्ना ने खुद की साड़ी पहनकर ही इवेंट में शिरकत की।
Cannes Film Festival एक ऐसी जगह बन गया है जहां दुनिया भर से मशहूर हस्तियां फिल्मों और फैशन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होती हैं। हालांकि, रत्ना पाठक ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कस्टम सिलवाया हुआ ब्लाउज पहना और इसके साथ अपनी साड़ी पहनी। एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी चुनी और इसे गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया। ब्लाउज में एक फ्लैप था और यह साड़ी को बहुत अच्छी तरह से मैच कर रहा था। एक्सेसरीज़ के लिए रत्ना ने ऑक्सीडाइज़्ड नेकलेस और इयररिंग्स को चुना। वहीं, नसीरुद्दीन शाह ने मैरून बटन वाली बेज रंग की शेरवानी पहनी।
मां का दुपट्टा लेकर आए प्रतीक बब्बर – प्रतीक बब्बर ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देने के लिए, प्रतीक ने इवेंट में उनका दुपट्टा पहना। उन्होंने एक काले रंग का टक्सीडो पहना और इसे अपनी मां के पैटर्न वाले रेशम के दुपट्टे के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को चश्मे के साथ पूरा किया और अपने बालों को मैन बन में बांधा।
‘मंथन’ की कहानी – श्याम बेनेगल की 1976 की क्लासिक फिल्म मंथन में दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह थे। यह वर्गीस कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन, ‘ऑपरेशन फ्लड’ पर बनी फिल्म थी, जिसने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश में बदल दिया। ये कंपनी आगे बढ़ी और बाद में इसी का नाम अमूल पड़ा।
Home / Entertainment / पत्नी संग Cannes पहुंचे नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक ने 67 की उम्र में किया कुछ ऐसा, भारतीय परंपरा को बनाए रखा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website