
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। फिल्म इंडस्ट्री की बात हो या फिर देश की, वह चुप रहने वालों में से नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने देश के मुसलमानों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में काफी कुछ कहा है। जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। एक्टर का कहना है कि मुसलमानों को हिजाब और सानिया मिर्जा की स्कर्ट की चिंता छोड़ पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने की जरूरत है।
नसीरुद्दीन शाह ने पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में वह किसी दिन प्रधानमंत्री मोदी को इस्लामिक टोपी पहने देखना चाहेंगे। इसे एक इशारा बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे मुसलमानों को यह संदेश मिलेगा कि मोदी को उनसे कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह मुसलमानों को इस बात के लिए राजी कर पाते हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी।
नसीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कही ये बात – नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मोदी पिछले कई सालों से कम समझदारी वाली बातें कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री मानते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा है या वह खुद भगवान हैं, तो इससे सभी को डर जाना चाहिए।’ एक्टर ने कहा की पीएम मोदी ने ये मान लिया था कि वह लाइफाटइम प्रधानमंत्री रहेंगे लेकिन अब उन्हें सत्ता साझा करने पड़गी, जो उनके लिए एक कड़वी बात होगी।
भाजपा के बहुमत खोने पर खुश थे नसीरुद्दान शाह – नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि भाजपा ने अपना बहुमत खो दिया है और लोकसभा में उनकी स्थिति 10 साल में सबसे खराब है, तो उनकी पहला रिएक्शन था कि वह खुशी मनाएं। इसके अलावा जब सवाल किया गया कि क्या पीएम मोदी के लिए पुराने मोदी से नए मोदी में बदलना आसान होगा या मुश्किल, तो एक्टर ने जवाब दिया कि यह प्रधानमंत्री के लिए बहुत मुश्किल काम हो सकता है, ‘वह उतने अच्छे एक्टर नहीं हैं। उनकी मुस्कान और मगरमच्छ के आंसू मुझे कभी भी लुभा नहीं पाए.. .वह नए मोदी बनने की एक्टिंग नहीं कर सकते।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website