Wednesday , October 15 2025 3:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पैरेंट्स बनते ही मुसीबत में फंसे नयनतारा और विग्नेश, अब सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच

पैरेंट्स बनते ही मुसीबत में फंसे नयनतारा और विग्नेश, अब सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच


साउथ के स्टार कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन ने सोचा भी नहीं होगा कि फैंस के साथ शेयर की गई गुड न्यूज उन्हीं के लिए मुश्किल खड़ी कर देगी। शादी के चार महीने बाद ही नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने। इससे जहां नयनातारा और विग्नेश का घर किलकारियों से गूंज रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो रही है। लोग नयनतारा की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। हर कोई जानने की कोशिश करने लगा कि क्या नयनतारा और विग्नेश ने बच्चे गोद लिए हैं या फिर सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं? कयास लगाए जा रहे हैं कि नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं। अब इसी को लेकर जांच बिठाई जाएगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर यह बात डंके की चोट पर कही जा रही है कि नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने हैं। सरोगेसी को लेकर कई कानूनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ विशेष मामलों के अलावा जनवरी 2022 से देश में सरोगेसी गैरकानूनी करार दिया गया है। इसी वजह से नयनतारा और विग्नेश निशाने पर हैं।
यह बोले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री : इस मामले में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा, ‘ इस मामले में जांच की जाएगी और कपल से जवाब भी मांगेगी। सरोगेसी अपनेआप में ही बड़ी बहस का मुद्दा है। लेकिन, कानून लोगों को सरोगेसी का सहारा लेने की तभी इजाजत देता है जब वो 21 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम आयु के हों। इसमें भी परिवार की मंजूरी ली जाती है।’