
Netflix ने अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। विज्ञापन-समर्थित प्लान $6.99 से $7.99 और स्टैंडर्ड विज्ञापन-मुक्त प्लान $15.49 से $17.99 हो गया है। प्रीमियम प्लान $22.99 से $24.99 तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने निवेशकों को बताया है कि यह कीमतें उनके अगली बिलिंग चक्र से लागू होंगी।
Netflix ने यूजर्स को एक बार फिर झटका दिया है। The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Netflix ने अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में अधिकांश प्लान्स की सब्सक्रिप्शन कीमतों में बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विज्ञापन-समर्थित प्लान की कीमत $6.99 प्रति माह से बढ़ाकर $7.99 प्रति माह कर दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड विज्ञापन-मुक्त प्लान $15.49 प्रति माह से बढ़ाकर $17.99 प्रति माह कर दिया गया है। यह जानकारी Netflix की प्रवक्ता मोमो झोउ के हवाले से दी गई है।
Netflix के प्रीमियम प्लान की कीमत भी $22.99 प्रति माह से बढ़ाकर $24.99 प्रति माह कर दी गई है। ये नई कीमतें ग्राहकों के अगले बिलिंग चक्र से लागू होंगी। कंपनी ने निवेशकों को लिखे पत्र में कहा, “जैसे-जैसे हम प्रोग्रामिंग में निवेश करते हैं और अपने सदस्यों को अधिक मूल्य प्रदान करते हैं, हम समय-समय पर अपने सदस्यों से थोड़ा अधिक भुगतान करने का अनुरोध करेंगे ताकि Netflix को और बेहतर बनाने के लिए दोबारा निवेश किया जा सके।”
पिछली कीमत बढ़ोतरी और नया “Extra Member with Ads” प्लान- Netflix ने पिछली बार अक्टूबर 2023 में सब्सक्रिप्शन कीमतें बढ़ाई थीं। इस बार पहली बार कंपनी ने 2022 में लॉन्च किए गए अपने विज्ञापन-समर्थित प्लान की कीमत में वृद्धि की है। कीमत बढ़ने के बावजूद, प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ महीनों में 1.9 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं, जिससे कुल ग्राहक संख्या 30 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix का परिचालन लाभ पहली बार $10 बिलियन को पार कर गया है। इसके अलावा, Netflix ने एक नया “Extra Member with Ads” प्लान लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इस प्लान के तहत विज्ञापन-समर्थित प्लान का उपयोग करने वाले ग्राहक अपने घर के बाहर किसी अन्य सदस्य को अपनी सब्सक्रिप्शन में जोड़ सकते हैं। हालांकि भारत में अभी तक प्लान की कीमतें बढ़ाने की जानकारी नहीं दी गई है।
Home / Business & Tech / Netflix ने दिया झटका, 4 देशों में बढ़ा दी सब्सक्रिप्शन फीस, करवाना पड़ेगा महंगा रिचार्ज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website