Saturday , March 15 2025 12:02 AM
Home / Off- Beat / नन्हा बॉडी बिल्डर, 2 घंटे में लगाए 3,000 से अधिक पुश-अप

नन्हा बॉडी बिल्डर, 2 घंटे में लगाए 3,000 से अधिक पुश-अप


रूस के एक बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो बड़े-बड़ों के लिए कर पाना मुश्किल है। नर्सरी में पढ़ने वाले 5 साल के राखीम कुरायेव ने पुशअप का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है।
चेचेन मूल के राखीम कुरायेव ने 2 घंटे 10 मिनट 57 सेकंड में 3,202 पुश-अप कर 6 वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ दिए। राखीम को इनाम में 26 लाख की मर्सिडीज मिली। पहले इस बच्चे ने 2 घंटे 25 मिनट में 4,105 पुश-अप लगाकर सबको चौंकाया, लेकिन विडियो फुटेज में समस्या होने के कारण उसे गिना नहीं जा सका था।
राखीम को लोग पांच साल के श्वार्जनेगर भी बुला रहे हैं। इस बच्चे को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी लेफ्टिनेंट ने इनाम सौंपा।