Thursday , December 12 2024 9:06 AM
Home / Entertainment / निक जोनस स्टेज से भाग खड़े हुए, सिक्यॉरिटी को किया इशारा , लोगों ने कहा- ये डरावना था, शुक्र है कि वो ठीक हैं

निक जोनस स्टेज से भाग खड़े हुए, सिक्यॉरिटी को किया इशारा , लोगों ने कहा- ये डरावना था, शुक्र है कि वो ठीक हैं


निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करते समय अचानक मंच से तेजी से भागते नजर आए। एक लाल लेजर लाइट से निक पर निशाना बनाया जा रहा था, जिसके बाद निक फौरन अपने भाइयों के साथ वहां से तेजी से भागे।
निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। इसी दौरान वो मंच से तेजी से भागते नजर आए और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
निक जोनस स्टेज से उतरकर दर्शकों के बीच से भागते दिखे
एक इंस्टाग्राम यूजर ने ये क्लिप शेयर किया है जिसमें निक जोनस स्टेज से उतरकर दर्शकों के बीच से होते हुए भागते दिख रहे हैं। वो स्टेज से उतरते हुए अपने सिक्यॉरिटी गार्ड को इशारा करते दिख रहे हैं। एक अन्य क्लिप में निक के सिर पर लाल लेजर लाइट से निशाना बनाते हुए देखा गया। कभी लाल लेजर उनके सिर पर और कभी उनके बॉडी पर फोकस करता दिखा। इसके ठीक बाद मौके की नजाकत को भांपते हुए निक वहां से भागे और उनके साथ केविन और जो जोनस भी स्टेज से भाग खड़े हुए।
लोगों ने कहा- ये बहुत भयानक है, वो समय पर एलर्ट हो गए – हालांकि, बताया जा रहा है कि भले इस घटना के कारण जोनस ब्रदर्स को कुछ समय के लिए अपना शो रोकना पड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने कॉन्सर्ट फिर से शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस व्यक्ति को कॉन्सर्ट प्लेस से हटा दिया गया। पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, ‘ये डरावना है और अच्छी बात ये है कि निक बिल्कुल ठीक हैं। कुछ फैन ने कहा- उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की, ये बहुत भयानक है। एक और ने कहा- कोई ऐसा करना क्यों चाह रहा था। अधिकतर लोगों ने इस घटना को खतरनाक बताते हुए सिंगर के ठीक होने और समय पर एलर्ट होने को लेकर खुशी जताई है।
जोनस ब्रदर्स ने इस घटना पर अभी तक कुछ नहीं कहा है – हालांकि, जोनस ब्रदर्स की ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जोनस ब्रदर्स ने आखिरी बार रविवार को पेरिस में परफॉर्म किया था। प्राग के बाद, उनका दौरा बुधवार को पोलैंड के क्राको में खत्म होगा।