Wednesday , January 28 2026 11:32 PM
Home / Entertainment / Bollywood / निक्की का क्वीन एलबम लॉन्च, 2 बार टाली गई थी रिलीज डेट

निक्की का क्वीन एलबम लॉन्च, 2 बार टाली गई थी रिलीज डेट


लॉस एंजेलिस। रैपर निकी मिनाज ने आखिकार अपना चौथा स्टूडियो एलबम ‘क्वीन’ लॉन्च कर दिया, जबकि पिछले हफ्ते ही उन्होंने इसकी रिलीज डेट 17 अगस्त रखने की घोषणा की थी।
वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मिनाज ने यह खबर शुक्रवार की रात अपने ‘बीट्स 1’ रेडियो शो के पहले एपिसोड में दी और कहा कि उन्होंने तीन घंटे पहले एलबम की मिक्सिंग पूरी कर ली है।
इस एलबम में कई अतिथि गायक/गायिकाएं भी शामिल हैं, जिनमें एमिनेम, द वीकेंड, लिल वेयने, अरियाना ग्रैड, फ्यूचर, स्वाई ली, लेब्रिन्थ और अनुभवी रैपर फॉक्स ब्राउन शामिल हैं।
‘क्वीन’ की रिलीज डेट कम से कम दो बार टाली गई थी, और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने 17 अगस्त को एलबम रिलीज करने की डेट निर्धारित की थी।
‘क्वीन’ मिनाज की 2014 में आई एलबम ‘द पिंकप्रिंट’ के बाद पहली एलबम है। ‘द पिंकप्रिंट’ को प्रशंसकों और आलोचकों ने हाथोंहाथ लिया था और रिकार्डिंग एसोसिएशन ऑफ अमेरिका ने इसे सर्टिफाइड प्लैटिनम रूतबा प्रदान किया था।