Tuesday , July 1 2025 12:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मुंबई इंडियन्स के जीतने की खुशी में नीता अंबानी ने दी पार्टी, बिग बी समेत पहुंचे ये…

मुंबई इंडियन्स के जीतने की खुशी में नीता अंबानी ने दी पार्टी, बिग बी समेत पहुंचे ये…


मुंबई: टीम मुंबई इंडियन्स IPL-10 जीत गई है। ये टीम नीता अंबानी की है। टीम के मैच जीतने के बाद नीता ने ‘एंटीलिया’ में खिलाड़ियों के लिए शानदार पार्टी दी। इसमें अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई सितारें, क्रिकेटर्स और पॉलिटीशियन पहुंचे।
बता दें कि पार्टी में अनु मलिक अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ नजर आए।
उनके अलावा विधु विनोद चोपड़ा भी वाइफ अनुपमा चोपड़ा के साथ दिखे। इनके अलावा करीना कपूर के कजिन अरमान जैन, डिजाइनर संदीप खोसला और बीजेपी लीडर शाइना एनसी भी पार्टी में पहुंचीं।