
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने शनिवार को कहा कि गाजा में मौजूदा हालात को सीजफायर नहीं कहा जा सकता और कहा कि इसके लिए पूरे इलाके से इजरायल को हटना होगा। अल थानी ने यह बात दोहा फोरम में एक पैनल पर चर्चा के दौरान कही। कतर की राजधानी में अल थानी ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ गाजा में शांति समझौते को पक्का करने के लिए दूसरे चरण के लिए आगे का रास्ता बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने गाजा में शांति प्रक्रिया को एक अहम मोड़ पर बताया।
दोहा फोरम में अल थानी ने कहा, ‘हमने अभी जो किया है, वह एक ठहराव है। हम इसे अभी सीजफायर नहीं मान सके। युद्धविराम तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक इजरायली सेना पूरी तरह से वापस नहीं आ जाती। गाजा में स्थिरता आ जाए, लोग आ-जा सकें, जो आज नहीं है।’
Home / News / इजरायली सेना जब तक बाहर नहीं जाती, गाजा में युद्धविराम नहीं… कतर के PM की इजरायल को दो टूक, क्या मानेंगे नेतन्याहू?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website