
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर प्रस्ताव पेश किया है, लेकिन इस पर पश्चिमी देशों ने चिंता जताई है। इस प्रस्ताव को रूस के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।
यूरोपीय देशों के दबाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर पेश किए गए पीस प्लान पर पीछे हटने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के उनका पीस प्लान कीव के लिए आखिरी ऑफर नहीं है। ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिमी देश उनके प्रस्ताव पर चिंता जता रहे हैं। यूरोप, कनाडा और जापान ने कहा है कि इस प्लान में एक सही और लंबे समय तक चलने वाली शांति के लिए जरूरी चीजें हैं, लेकिन इसके लिए और काम करने की जरूरत होगी।
शनिवार को वॉइट हाउस के सामने पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अगर जेलेंस्की डील को नहीं मानते हैं तो पूरी जान लगाकर लड़ सकते हैं।’ ट्रंप ने अपने पीस प्लान को स्वीकार करने के लिए यूक्रेन को 27 नवम्बर तक का समय दिया है और धमकी दी है कि ऐसा न होने पर अमेरिका खुफिया और सैन्य मदद बंद कर सकता है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह समझौते का आधार हो सकता है।
पीस प्लान फाइनल ऑफर नहीं- ट्रंप – जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या मौजूदा ड्राफ्ट यूक्रेन के लिए फाइनल ऑफर है, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह मेरा फाइनल ऑफर नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘किसी न किसी तरह हमें इसे खत्म करना ही होगा, इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर 2022 की शुरुआत में वह राष्ट्रपति होते तो युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था।
जेनेवा में पीस प्लान पर बैठक – इस बीच ट्रंप के 28-पॉइंट वाले प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और यूक्रेन के सुरक्षा अधिकारी रविवार को जेनेवा में मिलने वाले हैं। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और स्पेशल दूत स्टीव विटकॉप के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। वहीं, इसके पहले यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि देश इतिहास के सबसे मुश्किल समय में से एक का सामना कर रहा है।
Home / News / यूक्रेन के लिए फाइनल ऑफर नहीं… दबाव के बाद पीस प्लान पर ट्रंप के नरम पड़े तेवर, जेलेंस्की को चेतावनी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website