Thursday , January 15 2026 5:45 AM
Home / News / MBS को शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं… रिपोर्टर ने सऊदी क्राउन प्रिंस से खशोगी मर्डर पर ऐसा क्या पूछा कि भड़क गए ट्रंप, वीडियो

MBS को शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं… रिपोर्टर ने सऊदी क्राउन प्रिंस से खशोगी मर्डर पर ऐसा क्या पूछा कि भड़क गए ट्रंप, वीडियो


ट्रंप मंगलवार को वॉइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस की मेजबानी कर रहे थे, इस दौरान MBS को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक रिपोर्टर ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या के बारे में सवाल पूछ लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) से वॉइट हाउस में मुलाकात के दौरान एक रिपोर्टर पर भड़क गए जब उसने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सवाल पूछ लिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकार को बीच में ही रोकते हुए कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस को खशोगी की हत्या के बारे में कुछ नहीं पता था। ट्रंप ने रिपोर्टर से यहां तक कह दिया कि वह इस तरह के सवाल पूछकर उनके मेहमान को शर्मिंदा न करें। ट्रंप की टिप्पणी वॉशिंगटन के पहले के खुफिया आकलन से अलग है जिसमें कहा गया था सऊदी किंगडम के असल शासक इस हत्या में शामिल थे।
ट्रंप मंगलवार को वॉइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस की मेजबानी कर रहे थे, इस दौरान MBS को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनसे एबीसी न्यूज की रिपोर्टर ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या के बारे में सवाल पूछ लिया। हालांकि, ट्रंप ने रिपोर्टर से सवाल छीन लिया और एबीसी न्यूज को फेक न्यूज बताया। उन्होंने कहा ‘आप किसी ऐसे व्यक्ति (खशोगी) का जिक्र कर रही हैं, जो बहुत विवादित था। बहुत से लोग उस आदमी को पसंद नहीं करते थे, जिसके बारे में आप बात कर रही हैं।’