Tuesday , July 1 2025 2:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ना रणबीर ना सिद्धार्थ, आलिया कर रही है किसी ओर को डेट

ना रणबीर ना सिद्धार्थ, आलिया कर रही है किसी ओर को डेट


बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों हाइक मैसेंजर के फाउडर केविन मित्तल को डेट कर रही हैं। हाल ही में आलिया और केविन को एक साथ स्पॉट किया गया। आलिया की केविन से पहली बार मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम के दौरान हुई थी। केविन मित्तल भारती एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं।

केविन हाइक मैसेंजर के फाउडर के नाम से मशहूर हैं। केविन मित्तल यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हैं। लंदन के इंपीरियल कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रजुएट होने के बाद केविन ने भारती इंटरप्राइजेस को ज्वाइन किया। इसके पहले केविन गूगल और गोल्डमैन के साथ इंटर्नशिप भी कर चुके हैं।