Saturday , September 21 2024 11:13 AM
Home / Sports / भारत के साथ सीरीज नहीं… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की हालत खराब, ICC से लगाई ये गुहार

भारत के साथ सीरीज नहीं… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की हालत खराब, ICC से लगाई ये गुहार


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बयान में साफ कर दिया है उनका ध्यान फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर है। पीसीबी फिलहाल भारत के साथ किसी भी तरह के बायलेटरल सीरीज के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है। हाल ही में यह खबर आई थी कि पीसीबी बीसीसीआई को सीरीज के लिए प्रस्ताव देख सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को साफ कर दिया कि उसने भारत के खिलाफ कोई विदेशी टी-20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव नहीं दिया है। पीसीबी का पूरा ध्यान फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी को अच्छे से आयोजित करने पर है। ऐसी बातें हुई थीं कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसे किसी विदेशी स्थान पर टी-20 सीरीज की संभावना पर चर्चा करेंगे।
हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘ऐसा कोई प्रस्ताव विचार में नहीं है क्योंकि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी को अच्छे तरीके से आयोजित करना है और हमारा अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम भी बहुत व्यस्त है।’
आईसीसी की बैठक में क्या सब हुआ? – माना जा रहा है कि कोलंबो में हुए आईसीसी की बैठक में पीसीबी मुख्य रूप से दो बातों पर जोर दिया। पहला चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट मंजूर करवाना और दूसरा बीसीसीआई से यह भरोसा लेना कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजेगा।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘यही हमारा मुख्य एजेंडा है। इसलिए भारत के साथ किसी भी तरह की बायलेटरल सीरीज के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं उठता।’ भारत ने 2012 से पाकिस्तान के साथ बायलेटरल सीरीज को रोक दिया था।
2007 में खेला गया था आखिरी टेस्ट सीरीज – भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है और कोई संभावना भी नहीं है कि फिलहाल कोई सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी भी अनिश्चित है, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहती है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में किसी टूर्नामेंट का बहिष्कार किया है। एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।