Tuesday , September 10 2024 7:09 AM
Home / News / गुट-निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में वेनेजुएला और क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमरीका पर बोला हमला

गुट-निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में वेनेजुएला और क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमरीका पर बोला हमला

6
पोर्लामर: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुट-निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं को आगाह किया कि उन्हें पद से हटाने के उद्देश्य से उनके देश पर अमरीका के आर्थिक युद्ध का हमला हो रहा है। कल शुरू हुए सम्मेलन में मादुरो के करीबी क्षेत्रीय सहयोगी क्यूबाई राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने भी इसी तरह की बात कही थी जबकि अमरीका के साथ उनके देश के रिश्ते ठीकठाक हैं।

समाजवादी विचाराधारा के मादुरो ने ईरान के बाद गुटनिरपेक्ष आंदोलन नाम की अध्यक्षता संभालने के बाद अपने भाषण में कहा,‘‘वेनेजुएला हमले का सामना कर रहा है। यह सभी लातिनी अमरीकी और कैरिबियाई लोगों के खिलाफ है।यह हमारे देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और जीवन को थोपने का प्रयास है।’’

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी समेत 120 देशों के नेता मारग्रिटा आइलैंड में दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए जुटे हैं।आेपीईसी का सदस्य और दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देशों में शामिल वेनेजुएला दाम बढ़ाने के प्रयास में अत्यधिक वैश्विक कच्चे तेल के उत्पादन में कमी के अपने अभियान पर समर्थन चाहेगा।