
सोल: कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने सीआईए पर दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।
उत्तर कोरिया के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीआईए और सोल की खुफिया सेवा ने उन की हत्या की ‘घिनौनी साजिश’ रची है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रेडियोधर्मी पदार्थ और सूक्ष्म विषाक्त पदार्थ का इस्तेमाल करके हत्या करना सीआईए के लिए सर्वश्रेष्ठ तरकीब रही है। इस घातक तकरीब के अंजाम तक पहुंचने में 6 या 12 महीने का समय लगता है।’’ यह आरोप उस वक्त लगाया गया है जब प्योंगयांग निरंतर भड़काउ बयानबाजी करता रहा है जिससे ट्रंप प्रशासन के साथ उसका गतिरोध बढ़ गया है। पश्चिमी देशों और उत्तर कोरिया के बीच हाल के हफ्तों में वाकयुद्ध देखने को मिला है।
हाल ही में अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर किम जोंग उन की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने अमरीका के साथ ही चीन को भी चेतावनी दी थी कि अगर उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बयानबाजी करने की कोशिश की, तो ठीक नहीं होगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website