उत्तर कोरिया में भारी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं.
इसकी तीव्रता 5.3 बताई जा रही है. हालांकि दक्षिण कोरिया की सरकार का कहना है कि इसकी बहुत संभावना है कि उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया हो.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ झटके ज़मीन के उपरी सतह पर महसूस किए गए जबकि प्राकृतिक भूकंप धरती के निचले हिस्से में हुआ करता है.
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी इस मामले पर आकस्मिक बैठक कर रही है.
ये संभावित परमाणु परीक्षण 1948 में उत्तर कोरिया के गठन की सालगिरह के मौक़े पर हुआ है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया कोई परीक्षण करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अमरीका ने भी कहा है कि वो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है.
अगर उत्तर कोरिया ने एक और परीक्षण किया है तो वो इस क्षेत्र के स्थायित्व के लिए कई नए सवाल खड़े कर सकता है.
जनवरी में हुए चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ आर्थिक और दूसरे प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया है.
लेकिन अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कोई साझा क़दम उठाने में दिक्क़त आ सकती है.
चीन उत्तर कोरिया का सबसे क़रीबी देश है. हालांकि वो उसके परमाणु परीक्षणों के ख़िलाफ़ है लेकिन साथ ही कोई ऐसा क़दम नहीं उठाना चाहता जिससे दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव पैदा हो.