उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने देश की सबसे उन्नत मिसाइल के तीसरे परीक्षण के बाद अमेरिका के खिलाफ ‘‘और अधिक आक्रामक कदम” उठाने की धमकी दी। सरकारी मीडिया की खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। समझा जाता है कि इस मिसाइल को मुख्य रूप से अमेरिका पर हमला करने के लिए ही तैयार किया गया है। किम के बयान से जाहिर है वह अपने बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार को लेकर आश्वस्त हैं और वह संभवतः अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले तक हथियार परीक्षण गतिविधियां जारी रखेंगे।
बहरहाल, कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया यह साबित करना चाहता है कि उसके पास अमेरिका को निशाना बनाने वाली मिसाइल हैं तो उसके लिए अभी और महत्वपूर्ण परीक्षण करने की जरूरत है। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) के अनुसार, किम ने कहा कि सोमवार को ‘ह्वासोंग-18′ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण देखकर समझ आ गया होगा कि अगर अमेरिका ‘‘उसके खिलाफ कोई गलत कदम” उठता है तो उत्तर कोरिया किस तरह अपना जवाब देगा।
Home / Uncategorized / उ.कोरिया ने सबसे Powerful मिसाइल का किया परीक्षण, कहा- ये खास US पर हमले के लिए तैयार की