Thursday , January 15 2026 3:37 PM
Home / News / उत्तर कोरिया स्थिति की गंभीरता को समझे: ट्रंप

उत्तर कोरिया स्थिति की गंभीरता को समझे: ट्रंप


न्यू जर्सी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह यह आशा करते हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका या सहयोगी देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने से पहले हमारी ओर से दी गई चेतावनी की गंभीरता को समझेगा। ट्रंप ने न्यू जर्सी में पत्रकारों से कहा,” मैं समझता हुुं कि मैंने जो कहा है और उसका जो भी मतलब है,उत्तर कोरिया उन शब्दों की गंभीरता को समझेगा। मैंने इस संबंध में जो शब्द कहें हैं वह समझने में काफी आसान हैं।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि वॉशिंगटन ने इस मसले का सैन्य हल निकालने की तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद है कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कुछ अन्य रास्ता तलाशेंगे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,” सैन्य समाधान का खाका तैयार है। उत्तर कोरिया को मूर्खतापूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। उम्मीद है कि किम अन्य रास्ता तलाशेंगे।” इससे पहले उत्तर कोरिया ने धमकी देते हुए कहा था कि वह आत्मरक्षा के लिए प्रशांत महासागर में कोरियाई प्रायद्वीप के पास स्थित अमेरिकी द्वीप गुआम पर हमला कर सकता है।