Friday , July 25 2025 4:14 PM
Home / News / उत्तर कोरिया पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा अमरीका,UN में होगी आपात बैठक

उत्तर कोरिया पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा अमरीका,UN में होगी आपात बैठक


वाशिंगटन: उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की मिसाइल के लिए डिजाइन किए गए एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है और उसने अपने इस छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया। उधर इसी मुद्दे पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्य देश शामिल होंगे।

उत्तर कोरिया के इस कदम पर अमरीका ने सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की सूची तैयार करने की बात कही है। इस हाइड्रोजन बम को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) पर लगाया जा सकता है। पिछले हफ्ते ही उसका एक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरा था। उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम के परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया जबकि इसके पड़ोसियों ने फौरन ही उसके इस कदम की निंदा की।

विस्फोट के कारण आया कृत्रिम भूंकप
हालांकि, विस्फोट की क्षमता का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने कहा कि इसकी वजह से आया कृत्रिम भूकंप पिछले बार महसूस किए गए झटकों से पांच-छह गुना ज्यादा था। यह परीक्षण स्थानीय समय के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात 12 बज कर 29 मिनट पर पुंगयी री में किया गया जहां उत्तर कोरिया ने पहले भी परमाणु परीक्षण किए हैं। सोल के अधिकारियों ने इसकी तीव्रता 5. 7 बताई है जबकि अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसे 6. 3 बताया है।

उत्तर कोरिया ने विशेष बुलेटिन जारी कर की घोषणा
उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी ने इस परीक्षण की घोषणा के लिए रविवार की अपराह्न एक विशेष बुलेटिन का प्रसारण किया। देश के नेता किम जोंग उन सत्तारूढ पार्टी की एक बैठक में शरीक हुए। उत्तर कोरिया ने कहा कि इसका मिसाइल विकास एक ऐसा व्यवहारिक परमाणु प्रतिरोध बनाने की रक्षात्मक कोशिश है जो अमरीकी शहरों को निशाना बना सके। इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि उत्तर कोरिया की कथनी और करनी अमरीकी के लिए बहुत शत्रुतापूर्ण होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा ‘‘उत्तर कोरिया ने एक बड़ा परमाणु परीक्षण किया। उनके बयानों और कार्रवाई का जारी रहना अमरीकी के लिए बहुत घातक और खतरनाक है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों पर आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से चर्चा की।’’ अमरीकी वित्त मंत्री स्टीवन मुचिन ने कहा कि अमरीकी वित्त विभाग सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की एक सूची तैयार करेगी।
विदेश की खबरें
ब्रिक्स सम्मेलन: नरेन्द्र मोदी पहुंचे चीन, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकातजापान की राजकुमारी ने आम युवक से सगाई की घोषणा कीनेपाल-भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरूसऊदी अरब में पांच दिवसीय सालाना हज समाप्तउत्तर कोरिया चीन के लिए शर्मिंदगी का सबब : ट्रंपट्रेन में पहुंच गई भूतहा डॉल, फोटोज वायरल होने पर मचा बवाल ! (pics)ट्रंप,आबे ने उत्तर कोरिया की ओर से ‘बढ़ते खतरे’ पर की चर्चाशी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, सदस्य देशों से मतभेद दूर करने को कहारूस ने अमरीकी राजनयिक को किया तलब