Saturday , January 31 2026 7:20 AM
Home / Business & Tech / ‘डॉक्टर नहीं, नर्स की नौकरी बचेगी’, गूगल डीपमाइंड के CEO ने बताया क्यों?

‘डॉक्टर नहीं, नर्स की नौकरी बचेगी’, गूगल डीपमाइंड के CEO ने बताया क्यों?


एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आज के समय में हर क्षेत्र में क्रांति ला रहा है और हेल्थकेयर सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। इस बात पर गहन चर्चा चल रही है कि एआई आने वाले सालों में लोगों की नौकरियां खा जाएगा और सभी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। इस बीच गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस ने मेडिकल क्षेत्र को लेकर एक बहुत दिलचस्प बात बोली है। AI और स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को लेकर हाल ही में एक चर्चा के दौरान गूगल डीपमाइंड के CEO डेमिस हसाबिस ने AI की ताकत और सीमाओं पर अपने विचार साझा किए।
डेमिस का कहना था कि एआई डॉक्टर्स को तो रिप्लेस कर सकता है लेकिन नर्सों की जगह लेना बहुत मुश्किल होगा। उनका कहना है कि आने वाले समय में मशीनें इंसानी डॉक्टर्स की मददगार होंगी MRI और CT स्कैन जैसे जटिल कामों को मशीनें कर सकेंगी लेकिन जब बात नर्सों की आती है, तो AI की क्षमता वहांं आकर सीमित हो जाती है। हसाबिस ने साफ कहा कि AI किसी का हाथ थामकर उन्हें सहारा नहीं दे सकती।