यूं तो अपने घर को आपने बाजार से डेकोरेशन पीस लेकर कई बार सजाया होगा मगर घर को अपने हाथ की बनी चीजों से सजाने पर एक अलग-सी ही खुशी मिलती है। यदि आप खुद न बना पाएं, तो अपने डिजाइन्स को किसी कारीगर से भी तैयार करवा सकती हैं। इस तरह से आप अपने ड्रीम होम को कुछ ट्रेंडी डेकोर आइटम्स से सजा कर अपनी रचनात्मकता का खुल कर शो ऑफ कर सकती हैं।
कुशन को दिखाए अलग
यदि आप रूटीन में वही कुशन इस्तेमाल करते हुए बोर हो चुकी हैं तो आप अपने पसंदीदा कलाकार की फोटो को कुशन पर बनवा सकती हैं। यूं तो कुशन पर ज्यादातर प्रिंट व कढ़ाई का काम होता हैं मगर आजकल के ट्रेंड के अनुसार आप किसी अभिनेत्री या अभिनेता की फोटो भी पेंट कर सकती हैं। ऐसे कुशन मार्कीट में भी उपलब्ध हैं, जिनपर अभिनेता, अभिनेत्री या किसी फेमस जगह की तस्वीरें बनी होती हैं।
बड़ी-सी तस्वीर लगाएं
ड्राइंग रूम को नई लुक देने के लिए किसी वॉल पर फैमिली मैंबर या किसी पसंदीदा कलाकार की बड़ी-सी तस्वीर भी लगा सकती हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेगी।