
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का रिव्यू करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर गौतम गंभीर से जवाब तलब कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हेड को जवाब-तलब किया जा सकता है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का रिव्यू करने वाली है। हालांकि, इस मीटिंग सिर्फ समीक्षा की जाएगी ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि कोचिंग स्टाफ को निकाला जाएगा। बता दें कि गौतम गंभीर की अगुवाई टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में काफी असफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था।
गौतम गंभीर को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर ने पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ की जगह ली थी, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का ग्राफ लगातार नीचे गिरता हुआ दिख रहा है। यही कारण है कि उनके ऊपर अब सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए कुछ बड़ी बातें निकल कर सामने आ सकती है।
विराट और रोहित के लिए भी उठ रहे हैं सवाल – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह को लेकर भी सवाल उठे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था। खास तौर से रोहित शर्मा के लिए तो यह दौरा बुरे सपने की तरह साबित हुआ। वे तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन बनाए थे। यही कारण है कि सिडनी टेस्ट मैच से उन्हें बाहर भी कर दिया दया था। टेस्ट में उनके पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 24 मैच खेले हैं। इसमें रोहित ने 30.58 की औसत से 1254 रन बनाए जिसमें 4 शतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में उनके गिरते ग्राफ के कारण ही रोहित शर्मा के करियर पर सवाल उठने लगे हैं।
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं, विराट कोहली को भी टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की बात ने जोर पकड़ ली है। विराट लंबे समय से लाल गेंद क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट के खेल की बात करें तो वे 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना सके थे। उनके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले तीन साल में वे टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट में मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 33.56 की औसत से 1376 रन ही बना पाए। इसमें विराट सिर्फ तीन शतक लगा पाए हैं। विराट की इस नाकामयाबी के कारण ही अब उनके टीम में होने पर सवाल उठ रहे हैं।
Home / Sports / रोहित और विराट ही नहीं, कोच गौतम गंभीर की नौकरी भी खतरें में? BCCI की रडार पर कोचिंग स्टाफ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website