
ऐसा लगता है कि सूरज बड़जात्या को सलमान खान की जगह नया प्रेम मिल गया है। सूरज बड़जात्या ने कन्फर्म किया कि उनकी अगली फिल्म में सलमान खान की जगह कोई और एक्टर होगा। उन्होंने सलमान को फिल्म में न लेने की वजह भी बताई। पढ़िए वह क्या बोले:
सूरज बड़जात्या और सलमान खान का एक लंबा साथ रहा है। दोनों ने करियर की शुरुआत एक साथ की, और साथ में ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में भी बनाईं। सलमान और सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म साल 2015 में आई थी, और तभी से फैंस उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। सूरज बड़जात्या ने जब अगली फिल्म का ऐलान किया और प्रेम के किरदार की बात की, तो सभी को लगा कि वह सलमान के साथ फिल्म बनाएंगे। पर अब डायरेक्टर को नया प्रेम मिल गया है।
सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि वह पुराने प्रेम (उनकी फिल्मों में सलमान का किरदार) से आगे बढ़ गए हैं और नया प्रेम मिल गया है। डायरेक्टर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म में सलमान की जगह कोई और एक्टर होगा। यह भी रिवील किया कि उन्होंने क्यों इस फिल्म में सलमान को नहीं लिया।
‘नई पीढ़ी के लिए नया प्रेम, मार्च में बड़ा अनाउंसमेंट आने वाला है’ – सूरज बड़जात्या ने अपने ओटीटी शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ की सफलता का जश्न मनाते हुए ‘डीएनए इंडिया’ को बताया कि नई पीढ़ी के लिए नया प्रेम होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नए प्रेम को अभी भी खोज रहे हैं, तो सूरज बड़जात्या बोले, ‘मार्च में मेरा एक बड़ा अनाउंसमेंट आ रहा है। ये मेरी अगली फिल्म के बारे में है। तब तक हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।’
सलमान संग फिल्म पर बोले बड़जात्या- उनकी उम्र के हिसाब से लिखना होगा – तो क्या अब सूरज बड़जात्या कभी सलमान के साथ काम नहीं करेंगे? इस सवाल के जवाब में वह तुरंत बोले, ‘सलमान भाई के साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं, लेकिन इसमें अभी और वक्त लगेगा। अब मुझे उनकी उम्र के हिसाब से लिखना होगा।’
Home / Entertainment / Bollywood / अब उनकी उम्र के हिसाब से… सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को किया रिप्लेस! अगली फिल्म के लिए ढूंढा नया ‘प्रेम’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website