Friday , June 9 2023 6:19 PM
Home / News / India / अब साइबर आतंक, पाक ने किया भारत की 7,000 वेबसाइट हैक का दावा

अब साइबर आतंक, पाक ने किया भारत की 7,000 वेबसाइट हैक का दावा

12
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। जी हां, राजनीति, कूटनीति, नियंत्रण रेखा पर फायरिंग और बयानबाजी तो हो ही रही है, अब पाकिस्तानी हैकर्स भी अपना गुस्सा दिखाने के लिए भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बना रहे है।

ताज महल की वेबसाइट्स को भी कर चुका है हैक
आपको बता दें कि पाकिस्तान के हैकर्स ने 7000 से ज्यादा भारतीय वेबसाइट्स को हैक करने का दावा किया है। हर वेबसाइट पर एक हैक करने वाले ग्रुप का एक लोगो है। इसके अलावा एक गाना भी है। ऐ वतन तेरा इशारा आ गया, हर सिपाही को पुकार आ गया, तुमने सोचा था हमने करके दिखाया। यह ग्रुप इससे पहले टाटा मोटर्स, ताज महल के वेबसाइट्स हैक कर चुका है और आगे और भी साइट्स हैक करना का दावा किया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This