Thursday , January 9 2025 2:40 AM
Home / Business & Tech / अब मोबाइल फ्रॉड हुआ? तो मिलेंगे 10 हजार रुपये, जान लें ये स्कीम

अब मोबाइल फ्रॉड हुआ? तो मिलेंगे 10 हजार रुपये, जान लें ये स्कीम


मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने बेहद आसान हो गया है। ऐसे में ट्रूकॉलर ऐप की तरफ से एक खास प्लान पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से दूर रखने को कोशिश की जाएगी। साथ ही अगर ट्रूकॉलर ऐप यूजर के साथ मोबाइल फ्रॉड से पैसे कटते हैं, तो उसे 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।ट्रूकॉलर की ओर से हाल ही में एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसे ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता है। यह सर्विस भारत में एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कौन यूज कर सकता है ये फीचर –
<strong>कौन यूज कर सकता है ये फीचर</strong>
प्रीमियम सब्सक्राइबर इस इंश्योरेंस का लुत्फ उठा सकते हैं। यह एनुअल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध है। कुछ प्रीमियम प्लान बिना किसी खर्च के इंश्योरेंस के दायरे में आते हैं।
फैमिली प्लान यूजर – ट्रूकॉलर सब्सक्राइबर इंश्योरेंस कवरेज को अपने फैमिली मेंबर के साथ बढ़ा सकते हैं।
अपग्रेड ऑप्शन – यूजर मौजूदा वक्त में इस प्लान को अपग्रेड नहीं कर सकते हैं।
कैसे एक्टिवेट करें प्लान
<strong>कैसे एक्टिवेट करें प्लान</strong>
सबसे पहले अपना ट्रूकॉलर ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद इंश्योरेंस ऑप्शन पर जाना होगा। फिर आपको ऐप सेटिंग या फिर प्रीमियम फीचर सेक्शन में फ्रॉड इंश्योरेंस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
फिर कवरेज को एक्टिवेट करने के लिए प्रॉम्ट को फॉलो करना होगा।
क्या है ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस – <strong>क्या है ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस</strong>
इस सर्विस में यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड होने पर 10 हजार रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। मतलब अगर आपके साथ मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड होता हैं, और आप उसे साबित कर देते हैं, तो ट्रूकॉलर की ओर से 10 हजार रुपये बीमा दिया जाएगा। इस इंश्योरेंस को ट्रूकॉलर ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। मतलब आपको कुछ नहीं करना है। बशर्ते अगर आप ट्रूकॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आप इस बीमा कवर के दायरे में खुद-ब-खुद आ जाएंगे।
क्यों जरूरी है ये स्कीम – <strong>क्यों जरूरी है ये स्कीम </strong>
​ट्रूकॉलर का एक बड़ा यूजरबेस है, जिसकी ग्लोबल संख्या 400 मिलियन है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 285 मिलियन है। ऐसे में ट्रूकॉलर की ओर से अपने यूजर्स के लिए इंश्योरेंस प्लान लाया गया है, जिससे यूजर्स को फ्रॉड से बचाया जा सके। भारत में साल दर साल ट्रूकॉलर सब्सक्रिप्शन में 50 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है।