Friday , December 26 2025 8:46 AM
Home / News / India / NSA अजीत डोभाल अमेरिकी दौरे पर, अमेरिकी समकक्ष से करेंगे मुलाकात

NSA अजीत डोभाल अमेरिकी दौरे पर, अमेरिकी समकक्ष से करेंगे मुलाकात


सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह अपने समकक्ष जेक सुलिवन समेत अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (iCET) पर चर्चा होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों केसंबंधों में बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।
बता दें, मई 2022 में जापान में में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में आईसीईटी का पहली बार उल्लेख किया गया था।