Thursday , April 18 2024 12:19 PM
Home / News / एनएसजी में नये देशों को शामिल करने पर विस्तार से चर्चा: चीन

एनएसजी में नये देशों को शामिल करने पर विस्तार से चर्चा: चीन

ngs
बीजिंग: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह एनएसजी में प्रवेश के भारत के प्रयासों के बीच चीन ने आज कहा कि 48 देशों का समूह 24 जून को सोल में आयोजित होने वाले पूर्ण अधिवेशन से पहले नये सदस्य देशों को शामिल करने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श करेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग से जब पूछा गया कि क्या समूह सोल की बैठक में कोई फैसला कर सकता है, उन्होंने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश एनएसजी में कैसे शामिल हो सकते हैं, इस पर समूह विस्तृत विचार-विमर्श करेगा। चीन ने कल कहा था कि नौ जून को एनएसजी चेयर अर्जेंटीना के राजदूत रफेल मरियानो ग्रॉसी द्वारा वियना में बुलाई गयी बैठक में नये सदस्यों को शामिल करने के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई।

मंत्रालय ने कल कहा था कि चेयर ने कहा कि इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं है और यह केवल सभी पक्षों की राय सुनने के लिए तथा 24 जून को सोल में एनएसजी के पूर्ण सत्र में जमा की जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए बुलाई गयी। अमेरिका और 48 सदस्यीय समूह के अधिकतर देश जहां भारत की इस समूह की सदस्यता का समर्थन करते हैं, वहीं एेसी खबरें हैं कि न्यूजीलैंड, आयरलैंड, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रिया के साथ चीन इस संगठन में भारत के प्रवेश के खिलाफ हैं। समूह में पाकिस्तान के प्रवेश का समर्थन कर रहे चीन का कहना है कि समूह में एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले सदस्यों को शामिल करने को लेकर आम-सहमति होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *