Thursday , January 15 2026 8:26 PM
Home / News / परमाणु हमला: उत्तर कोरिया की हिट लिस्ट में अमरीका के बड़े शहर

परमाणु हमला: उत्तर कोरिया की हिट लिस्ट में अमरीका के बड़े शहर


सोल: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के परमाणु हमले की हिट लिस्ट में अमरीका और जापान के बड़े शहर शामिल हैं। थिंक टैंक यूरोपियन कमिशन ऑफ फॉरेन रिलेशन की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया की हिट लिस्ट में अमरीका के व्हाइट हाऊस, पैंटागन, सरकारी इमारत, मैनहट्टन, गुआम (हवाई) और जापान के क्योटो और टोक्यो सहित 15 नाम दर्ज हैं।

वीरवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि प्योंगयांग लगातार अमरीकी शहरों और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वॉशिंगटन के अड्डों पर हमले की धमकी देता रहा है जबकि उत्तर कोरियाई मीडिया ने फिर से धमकी दी है कि प्योंगयांग की सेना अमरीका और प्रशांत क्षेत्र में मौजूद इसके सैन्य अड्डों पर किसी भी वक्त हमले के लिए तैयार है।