Wednesday , October 15 2025 3:27 AM
Home / Off- Beat / नर्स ने मरीज की नकल करते बनाया TikTok Video, लोग कर रहे जमकर ट्रोल

नर्स ने मरीज की नकल करते बनाया TikTok Video, लोग कर रहे जमकर ट्रोल


सोशळ मीडिया पर एक नर्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मरीज की बीमारी की नकल करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, ट्विटर पर डी रोज नाम की एक यूजर ने एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मरीज और नर्स दोनों के रूप में नजर आ रही हैं। वीडियो में मरीज के रूप में नजर आ रहीं डी रोज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी ओर नर्स के रूप में दिख रही डी रोज रोगी की आवाज पर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में डैनियल ने लिखा, ”हम जानते हैं कि आप कब झूठी बीमारी का बहाना बना रहे हैं”। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डी रोज असल जीवन में स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं। डी रोज के वीडियो अपलोड करने के बाद ही यह वायरल हो गया। महिला के इस वीडियो को लोगों ने ट्रोल करते हुए उनपर मरीज की नकल करने और मरीज की बीमारी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा, ”मैंने आपके इरादों को भांप लिया है. आपने मनोविज्ञान में एमडी नहीं किया है और आपको यह कहने का कोई हक नहीं है कि एक मरीज अपनी बीमारी का नाटक कर रहा है.. बस आप किसी को चोट पहुंचाए बिना अपनी नौकरी करें”।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जिन नर्सों को ऐसा लगता है कि रोगी अपनी बीमारी का बहाना बनाता है, उन्हें अपने लिए एक दूसरी नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए”। इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोगों ने अपने साथ हुए वाकयों को भी शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है जब चिकित्सकों ने उनको हो रही परेशानी को ‘गंभीर’ नहीं समझा।
इस बारे में बताते हुए एक यूजर ने लिखा, ”मैंने कई डॉक्टर और नर्स को दिखाया जिन्हें लग रहा था कि मैं पेट दर्द का नाटक कर रही हूं क्योंकि मुझे ड्रग्स चाहिए लेकिन बाद में सामने आया कि मेरी ऑवरी में सिस्ट फट गई थी। भले ही यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इस वजह से पेट में बच्चा पैदा करते वक्त होने वाले दर्द से ज्यादा तेज दर्द होता है”। वहीं कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मजाक में बनाए गए इस वीडियो पर महिला को बिना वजह ट्रोल किया जा रहा है और गलत कारण दिए जा रहे हैं।