
लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिवसीय यात्रा पर आज इंग्लैंड की राजधानी लंदन पहुंचे। ओबामा लंदन में यूरोपिय यूनियन जनमत संग्रह पर अपने विचार रखेंगे। राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम लेडी मिशेल ओबामा आज विंडसर में महारानी के साथ लंच करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
ब्रिटेन की यात्रा से पहले ओबामा ने सऊदी अरब के किंग सलमान से मुलाकात की थी और आतकंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा था। ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रूडेस ने कहा कि यूरोपिय यूनियन में हम एक मजबूत ब्रिटेन का समर्थन करते है। ओबामा चाहते हैं कि ब्रिटेन यूरोपिय यूनियन में बना रहे।
साभार : समाचार जगत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website