वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 4 जुलाई को अमरीका के स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के उपलक्ष्य में व्हाइट हाउस में अपने देश की सेना की सफलता का जश्न मनाया और साथ ही अपनी बेटी मालिया को 18वें जन्मदिन पर बधाई दी। कार्यक्रम का आगाज रैपर केंड्रिक लामार और गायिका जेनेली मोनी ने किया था।
ओबामा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी आजादी वर्दी में मौजूद उन असाधारण पुरुषों और महिलाओं के समूह पर टिकी है और उनका परिवार हर दिन हमारे लिए संतर्क सचेत रहता है। हमारी सेना में मौजूद वैसे लोग जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, हम उन्हें बस इतना बताना चाहते हैं कि हम उनका कितना आदर करते हैं। आप हर दिन हमारी आजादी की लड़ाई की खातिर जो कुछ भी करते हैं हम उसकी सराहना करते हैं।
ओबामा ने कहा कि अमरीकी आजादी की कहानी कुछ ऐसी है कि हमें हर दिन इसके लिए लड़ना होता है। इसमें एक-दूसरे का आदर करना शामिल है और यह भी स्वीकार करना शामिल है कि इस देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो भूखे रह रहे हैं और इसके कारण वे आजाद भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में अब भी ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें समाज में योगदान की उनकी क्षमता के बगैर काम और आजादी नहीं मिल सकती और आपके परिवार की देखभाल के लिए आपके सिर पर एक अदद छत भी नहीं मिल सकती। हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे अब तक नहीं पाया जा सका है। ओबामा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि उनकी बेटी मालिया का जन्मदिन भी चार जुलाई को ही है। मालिया 18 साल की हो चुकी है।