Friday , March 29 2024 6:29 PM
Home / News / बकरीद के मौके पर मुसलमानों को आेबामा ने दी मुबारकबाद

बकरीद के मौके पर मुसलमानों को आेबामा ने दी मुबारकबाद

5
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने बकरीद के मौके पर आज दुनिया भर के मुसलमानों को मुबारकबाद दी और इस बात का जिक्र किया कि अमेरिका शरणार्थियों के प्रति नीति को लेकर प्रतिबद्ध रहेगा।

आेबामा ने कहा,‘‘जैसा कि हम इस साल बकरीद मना रहे हैं, हमने दुनिया भर में उन लाखों शरणार्थियों को याद किया है जो अपने परिवारों से अलग इस पाक दिन को मना रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं लेकिन फिर भी एक बेहतर कल की आशा कर रहे हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि और एक राष्ट्र के रूप में हम सहानुभूति और खुले दिल के साथ शरणार्थियों में से अजनबी का स्वागत करने के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन कुर्बानी, संकल्प और अल्लाह के प्रति अब्राहम की दिखाई गई प्रतिबद्धता को सम्मान देने का समय है। आेबामा ने कहा कि इसके साथ ही हज यात्रा संपन्न हो जाती है। उन्होंने कहा,‘‘मेरे परिवार की तरफ से आपको बकरीद मुबारक हो।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *