Thursday , January 9 2025 2:32 AM
Home / Business & Tech / Google Map की छुट्टी करेगा Ola, ला रहा देसी नेविगेशन ऐप

Google Map की छुट्टी करेगा Ola, ला रहा देसी नेविगेशन ऐप


ओला की तरफ से खुद का मैप लाया जा रहा है, जो गूगल मैप की जगह लेगा। इससे यूजर्स को राइड बुकिंग में आसानी हो जाएगी। साथ ही आपको ट्रैफिक की सटीक जानकारी मिलेगी। इसकी शुरुआत इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब से की जा रही है।
मौजूदा वक्त में जब आप ओला राइड बुक करते हैं, तो उसमें नेविगेशन के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब ओला की तरफ से गूगल मैप की छुट्टी करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल गूगल इन-हाउस नेविगेशन मैप लेकर आ रही है। ओला के को-फाउंडर भाविष अग्रवाल ने इस बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ऐलान कर दिया है कि उनकी कंपनी नया नेविगेशन ऐप ला रही है, जो ओला ऐप के साथ लिंक रहेगा। खास बात यह है कि इस ऐप को ओला ने खुद डेवलप किया है, जिसे एआई जेनरेटिव बेस्ट असिस्टेंट Krutrim की मदद से बनाया गया है।
क्या होगा फायदा – एक्स पोस्ट की मानें, तो नया ओला मैप एक साल के लिए बिल्कुल फ्री रहेगा। साथ ही ओला मैप में रियल टाइम ट्रैफिक देखने की सुविधा मिलेगी, साथ ही अगर रास्तों में कोई बदलाव होता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से अपडेट किया जाएगा। दरअसल अभी गूगल मैप में ऐसी सुविधा नहीं मिलती है। शायद इसी वजह से कई बार राइड बुकिंग के दौरान आप गलत रास्तों पर पहुंच जाते हैं, साथ ही कई बार कार के गूगल मैप को फॉलो करने की वजह से नदी में गिरने की सूचना मिली हैं। ओला की ओर से शुरुआत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब में ओला मैप की सुविधा दी जा रही है।