Saturday , July 26 2025 3:36 AM
Home / News / सउदी अरब में महिलाओं को मिलेगी ड्राइविंग की स्वतंत्रता

सउदी अरब में महिलाओं को मिलेगी ड्राइविंग की स्वतंत्रता


रियाद: सउदी अरब ने महिलाओं पर लगी ड्राइविंग पाबंदी को खत्म करने की इजाजत दे दी है। मीडिया मुताबिक यह आदेश सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने दिया है।
आपको बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं को कार चलाने से रोकने वाला कोई कानून नहीं है, लेकिन धार्मिक मान्यताएं इनका समर्थन नहीं करतीं। 2011 में कुछ महिलाओं ने मिलकर “विमेन2ड्राइव” नाम की एक मुहिम छेड़ी थी, जिसके तहत उन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं की ड्राइव करते हुए तस्वीरें डाली थीं।

जानकारी मुताबिक इस तबदीली को अगले साल तक लागू कर दिया जाएगा। यह सब पूर्वी राज में यह पाबंदी बहुत लंबे समय तक चली। इस्लाम के जन्म स्थान वाला यह देश दुनिया का एक अकेला ऐसा देश है जहां महिलाओं के ड्राईव करने की पाबंदी है। महिलाओं पर पाबंदी का मुख्य कारण उस समय का पूर्वी प्रधान समाज था।