
पाकिस्तानी टीवी चैनल की एंकर सना फैसल को एक फैन द्वारा जहर देने का मामला सामने आया है। ये चैनल ‘अब-तक’ की एंकर हैं। खबर के मुताबिक फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को एक फैन ने सना से ऑटोग्राफ मांगा और सेल्फी ली। इसके बाद उन्हें आइसक्रीम ऑफर की। सना के आइसक्रीम खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें जियाउद्दीन अस्पताल में एडमिट कराया गया। आइसक्रीम में जहर होने की बात भी कही जा रही है।
पाकिस्तान के उर्दू चैनल अब तक पर आने का सना का शो ‘खुफिया’ स्टिंग ऑपरेशन के लिए बहुत पॉपुलर है। सना अपराध से लेकर सामाजिक बुराइयों की पोल खोलती नजर आतीं हैं। बेहद अक्रामक और भड़कीले अंदाज से वो अपने शो के लिए रिपोर्टिंग करती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website