मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मनाली में कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वे मनाली की सड़कों पर बुलेट पर देखे गए। सलमान के इस अंदाज वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
अापको बता दें कि इस फिल्म में सलमान की को-स्टार एक चीनी अभिनेत्री हैं जिनका नाम है झू झू। आपको बता दें कि झू झू 32 साल की चीनी अभिनेत्री हैं। बता दें झू झू ने सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था। इससे पहले वह कई अोर भी तस्वीरें शेयर कर चुके है।