एक तरफ कोरोनावायरस का संक्रमण दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर कुछ मिसालें भी देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक वाकया अमेरिका में देखने को मिला। 28 साल की केल्सी केर अमेरिका के ओहियो में नर्स हैं। कोरोना संकट में ड्यूटी की वजह से वे करीब एक महीने से घर से दूर थीं। गुरुवार को वो कुछ जरूरी सामान लेने के लिए घर लौटीं, तो मां चेरिल नॉर्टन पहले तो दूर खड़ी अपनी बेटी को देखते रहीं। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने चादर उठाई, अपनी बेटी को पूरी तरह लपेटा और उससे लिपटकर रो पड़ी।
मैं नहीं चाहती थी कि बेटी के साथ भी ऐसा हो- चेरिल
इस वाकये को याद करते हुए चेरिल ने कहा- करीब एक महीने बाद मुझे जब उसे देखने का मौका मिला, तो मैं यह जानना चाहती थी कि वो पूरी तरह ठीक है या नहीं। मैं उसे देखते ही दौड़कर अपने आगोश में समेटना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी था। मैंने तुरंत लॉन्ड्री बैग में से चादर उठाई और केल्सी को लपेटकर सीने से लगा लिया। मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि बहुत से स्वास्थ्यकर्मी बहुत अलग-थलग महसूस कर रहे हैं और मैं नहीं चाहती थी कि बेटी के साथ भी ऐसा हो।’
यह बेहद शानदार अनुभव है- केल्सी
केल्सी ने कहा, ‘मैं घर पर कार भेज देती थी और मां-पिता जरूरत का सामान उसमें रखकर भिजवा देते थे। मां का इस तरह अचानक गले लगाना मेरे लिए स्पेशल गिफ्ट है। यह बेहद शानदार अनुभव है।’