Monday , December 22 2025 11:30 AM
Home / News / एक बार फिर सामने आया IS का घिनौना चेहरा, 145 लोगों को मार कर खंभों से लटकाया

एक बार फिर सामने आया IS का घिनौना चेहरा, 145 लोगों को मार कर खंभों से लटकाया


लंदन: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक बार फिर भयानक चेहरा सामने आया है। खबर के मुताबिक आईएसआई ने इराक के शहर मोसुल से पलायन करने का प्रयास कर रहे 145 से भी अधिक नागरिकों की हत्या कर शवो को बिजली के खंभों से लटका दिया।

शवों को बिजली के खंभों से लटका दिया
एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि आईएस आतंकवादियों ने पश्चिमी मोसुल के अल-जंजीली इलाके से पलायन का प्रयास कर रहे नागरिकों की हत्या कर दी। खबर के मुताबिक आईएस आतंकवादियों ने पीड़ितों को खिलाफत की भूमि छोड़कर जाने के प्रयास के लिए विश्वासघाती करार देते हुए उनके शवों को बिजली के खंभों से लटका दिया। अधिकारी ने बताया कि आईएस ने नागरिकों पर इराकी सुरक्षा बलों तक सूचनाएं पहुंचाने का आरोप भी लगाया। वहीं, इराकी सरकारी बल अब मोसुल के पश्चिमी हिस्से से आईएस आतंकवादियों को खदेडऩे का प्रयास कर रहे हैं, जहां के कई इलाके अब भी आतंकवादी संगठन के कब्जे में हैं।