Friday , July 25 2025 5:50 PM
Home / Sports / टीम इंडिया की एक गलती और इंग्लैंड ने कर ली वापसी, मैनचेस्टर में पहले दिन हुई कांटे की टक्कर

टीम इंडिया की एक गलती और इंग्लैंड ने कर ली वापसी, मैनचेस्टर में पहले दिन हुई कांटे की टक्कर

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि एक गलती की वजह से इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी हो गया है। यह गलती भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की। रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत ने अपना पैर चोटिल कर लिया। वह चल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पंत आसानी से रन बना रहे थे और इंग्लैंड की दबाव में ला दिया था। पंत के रिटायर्ड होने की कुछ ही देर बाद साई सुदर्शन आउट हो गए। इसकी वजह से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत हो गई।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 19 जबकि शार्दुल ठाकुर भी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ पंत चलने की स्थिति में भी नहीं थे। उनके पैर से खून भी आ रहा था। ऐसे में साफ नहीं है कि वह इस पारी में बैटिंग करने आएंगे भी या नहीं। रिटायर्ड हर्ट होने के समय वह 47 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे थे।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पहले सेशन में आसमान पर बादल छाए थे और गेंदबाजों के लिए मदद थी। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बैटिंग की। मौका मिलने पर हाथ खोले और पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा। इस दौरान केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 1000 रन पूरे किए।
लंच के तुरंत बाद क्रिस वोक्स को ऑफ-स्टंप लाइन में लगातार गेंदबाजी करने का फायदा मिला। उन्होंने राहुल (98 गेंद में 46 रन) को लेंथ से बाहर जाती गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच कराया। पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई भारत का दूसरा विकेट बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने लिया जो आठ साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने सात गेंद ही डाली थी कि जायसवाल उनका शिकार बन गए। जायसवाल ने फिफ्टी लगाई और 107 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए।