Monday , December 23 2024 8:43 PM
Home / Lifestyle / चेहरे पर फेस पैक और क्लींजर, दोनों का काम करेगा 1 ही नुस्खा, कई स्किन प्रॉब्लम दूर कर देगा बेहतरीन निखार

चेहरे पर फेस पैक और क्लींजर, दोनों का काम करेगा 1 ही नुस्खा, कई स्किन प्रॉब्लम दूर कर देगा बेहतरीन निखार


अगर आप भी अपनी हर स्किन प्रॉब्लम के लिए अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आज से बंद कर दीजिए। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे नेचुरल नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जो फेस वॉश और फेस पैक दोनों का ही काम करेगा।
हम अपने चेहरे को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जैसे गंदगी साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल, नरिश करने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल और चेहरे पर निखार लाने के लिए घरेलू फेस पैक का उपयोग करते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि एक ही नुस्खा क्लींजर और फेस पैक का काम कर सकता है तो?
आजकल स्किन प्रॉब्लम इतनी कॉमन हो गई हैं कि प्रदूषण, तनाव और खराब खानपान के कारण हमारी त्वचा अपनी चमक खो देती है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा नेचुरल और घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ करेगा बल्कि उसे निखार भी देगा। जी हां, तो फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
क्लींजर कम फेस पैक रेमेडी – हम जिस नुस्खे के बारे में आपको बताने वाले हैं उसमें चावल के आटे के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी जैसी कई फायदेमंद चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो हमारी त्वचा को साफ भी करेंगे और उसे हेल्दी भी बनाए रखेंगे। साथ ही ये नुस्खा आपके स्किन को रूखा-बेजान होने से भी बचाएगा। आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए क्या चाहिए?
सामग्री – बेसन- 1/2 चम्मच
चावल का आटा- 1/2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1/2 चम्मच
मुलेठी पाउडर- 1/3 चम्मच
कॉफी- 1/3 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार​
नोट- आप चाहें तो पानी की जगह कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे तैयार करें फेस वॉश – सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें।
आप चाहें तो पानी की जगह कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अच्छे से मिक्स करने के बाद इस नुस्खे को अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें।
समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे का निखार कई गुना बढ़ जाता है।​