Saturday , September 27 2025 7:28 AM
Home / Sports / एक होता है मारना और एक होता है रगड़-रगड़ के धोना… भारतीय दिग्गज का बयान सुन चुल्लू भर पानी में डूब जाएंगे पाकिस्तानी

एक होता है मारना और एक होता है रगड़-रगड़ के धोना… भारतीय दिग्गज का बयान सुन चुल्लू भर पानी में डूब जाएंगे पाकिस्तानी


पाकिस्तान को भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में 2 बार हराया। पहले ग्रुप स्टेज में धूल चटाई फिर सुपर 4 में भी रौंद डाला। भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने एक ट्वीट किया है।
पाकिस्तान को भारत ने क्रिकेट के मैदान में बीते 21 सितंबर को जमकर धोया और उनकी सारी अकड़ निकाल दी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कुछ गिरी हुई हरकतें भी की, जिनका टीम इंडिया ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का एग्रेशन देख पाकिस्तानी कांप रहे थे। भारत ने सुपर 4 का यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं मैच के बाद अब वर्ल्ड कप विनर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
मुनाफ पटेल ने भारत-पाक मैच को लेकर क्या कहा? – 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘एक रहता है मारना और एक होता है रगड़-रगड़ के धोना। वो हुआ है भारत और पाकिस्तान के मैच में। ऑन फील्ड कहकर मारा है गिल और अभिषेक ने, पोस्ट मैच में अभिषेक शर्मा ने इंटरव्यू नें बजाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने बजाई है। यह राइवलरी नहीं है। बाई बस मजा आ गया।’
बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। टीम इंडिया ने 172 रन का टारगेट 6 विकेट रहते 18.5 ओवर में चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई।
मुनाफ पटेल का इंटरनेशनल करियर – 42 साल के मुनाफ पटेल ने भारत के लिए अपने करियर में 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में मुनाफ ने 35, वनडे में 86 तो टी20 में 4 विकेट लिए हैं। मुनाफ पटेल ने आईपीएल भी खेला है। 2008 से 2017 तक आईपीएल में मुनाफ पटेल ने 63 मैचों में 74 विकेट झटके।